Petrol Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी किए गए हैं। आज यानी शुक्रवार भी राहत भरा रहा, पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। क्रूड ऑयल के दाम में तेजी बरकरार है और ब्रेट क्रूड 117 डॉलर प्रति बैरल है।
दिल्ली में पेट्रोल ( Petrol Price today in Delhi) ₹ 96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹ 79.74 लीटर है। दिल्ली के मुकाबले यहां पेट्रोल करीब 12 रुपये लीटर सस्ता है। जबकि, श्रीगंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में आज भी पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है। बता दें देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 100.30 रुपये प्रति लीटर।
पेट्रोल-डीजल के स्थिर दाम से नुकसान में तेल कंपनियां! सरकार से राहत की मांग
बता दें केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए हैं।
संबंधित खबरें
शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल पेट्रोल रुपये/लीटर
परभणी 114.38 98.74
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
मुंबई 111.35 97.28
भोपाल 108.65 93.90
जयपुर 108.48 93.72
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए है
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.20 84.26
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
स्रोत: आईओसी
ऐसे तय होती है तेल की कीमत
देश में कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्स से पंप पर बिकने वाले पेट्रोल का चक्र 22 दिन का होता है यानी महीने की एक तारीख को खरीदा गया कच्चा तेल पंप पर 22 तारीख को बिकने पहुंचता है (औसत अनुमान)। एक लीटर फुटकर तेल की कीमत में कच्चे तेल के प्रॉसेसिंग का खर्चा जुड़ता है उसके बाद जब वो रिफाइनरी से निकलता है तो उसका बेस प्राइस तय किया जाता है। उसके बाद वहां से पंप तक तेल को पहुंचाने का खर्च, केंद्र और राज्य के टैक्स के साथ-साथ डीलर का कमीशन भी जोड़ा जाता है। इस सब का दाम ग्राहक से वसूला जाता है।
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।