Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज फिर तेल की नई कीमतों को जारी कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के लिए 96.83 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं आज किस शहर में क्या है रेट-
यह भी पढ़ेंः कोरोना का जोरदार झटका, 12 साल तक नहीं उबर पाएगी देश की इकोनॉमीः RBI
अन्य शहरों में किस भाव बिक रहा है तेल
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर )
बेंगलुरू 111.09 94.79
कोलकाता 115.12 99.83
दिल्ली 105.41 96.67
आगरा 105.03 96.58
लखनऊ 105.25 96.83
पोर्ट ब्लेयर 91.45 85.83
परभणी 123.51 106.08
श्रीगंगानगर 122.93 105.34
मुंबई 120.51 104.77
भोपाल 118.14 101.16
जयपुर 118.03 100.92
रांची 108.71 102.02
पटना 116.23 101.06
संबंधित खबरें
ऐसे तय होती है तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम 102 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। देश में कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्स से पंप पर बिकने वाले पेट्रोल का चक्र 22 दिन का होता है यानी महीने की एक तारीख को खरीदा गया कच्चा तेल पंप पर 22 तारीख को बिकने पहुंचता है (औसत अनुमान)। एक लीटर फुटकर तेल की कीमत में कच्चे तेल के प्रॉसेसिंग का खर्चा जुड़ता है उसके बाद जब वो रिफाइनरी से निकलता है तो उसका बेस प्राइस तय किया जाता है। उसके बाद वहां से पंप तक तेल को पहुंचाने का खर्च, केंद्र और राज्य के टैक्सों के साथ-साथ डीलर का कमीशन भी जोड़ा जाता है। इस सब का दाम ग्राहक से वसूला जाता है।
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी आप चेक कर सकते है। अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता है तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।