HomeShare MarketPetrol Diesel New Rate: जयपुर से कितना सस्ता है आपके शहर में...

Petrol Diesel New Rate: जयपुर से कितना सस्ता है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price 19 May: इंडियन ऑयलए एचपीसीएल, बीसीएल समेत सभी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। IOC द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है। जयपुर की तुलना में लखनऊ में पेट्रोल करीब 11.91 रुपये सस्ता है तो पटना में केवल 1.24 रुपये। जबकि, पोर्ट ब्लेयर में करीब 24 रुपये सस्ता पेट्रोल जयपुर की तुलना में मिल रहा है।

आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां पेट्रोल  ₹84.10  और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर है। वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत  ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में तेल के भाव

  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है। 
  • इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर और  डीजल 93.94 रुपये है। 
  •  फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
  • गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और, डीजल  89.68 रुपये में मिल रहा है। 
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  
  • पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। 
  • अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
  • सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

    धर, कच्चे तेल के भाव एक बार फिर 75 डॉलर के पार हो गए है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जुलाई वायदा भाव 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जून का वायदा अब 71.83डॉलर प्रति बैरल पर है।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular