ऐप पर पढ़ें
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पेटीएम के शुरुआती इनवेस्टर्स में से एक चीन का अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) डिजिटल पेमेंट कंपनी से पूरी तरह बाहर हो गया है। चीन के अलीबाबा ग्रुप ने 10 फरवरी को ब्लॉक डील में पेटीएम में 3.4 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच दी है। यह बात न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट में कही गई है। हिस्सेदारी बेचने के साथ ही अलीबाबा अब पेटीएम में स्टेकहोल्डर नहीं रह गया है।
ब्लॉक डील की खबर आने के बाद पेटीएम के शेयर 9% गिरे
एक ब्लॉक डील में पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के 3.4 पर्सेंट या 2.1 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। ब्लॉक डील के खबर आने के साथ ही पेटीएम के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। पेटीएम (Paytm) के शेयर शुक्रवार को 8.75 पर्सेंट की गिरावट के साथ 650.20 रुपये पर बंद हुए। पिछले साल दिसंबर के आखिर में पेटीएम में अलीबाबा की 6.26 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। अलीबाबा ने जनवरी में ओपन मार्केट रूट के जरिए पेटीएम में अपनी करीब 3 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची थी।
यह भी पढ़ें- अडानी के लिए एक और बुरी खबर, सेबी कर रहा FPO से जुड़े निवेशकों की जांच
अलीबाबा ने नवंबर में जोमैटो में बेची थी 3% हिस्सेदारी
अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) लगातार भारत में लिस्टेड न्यू-एज टेक्नोलॉजी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है। चीन के मल्टीनेशनल अलीबाबा ग्रुप ने पिछले साल नवंबर में ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) में 3 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची थी। पेटीएम ने दिसंबर तिमाही के नतीजों में ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी अनाउंस की थी, उसके बाद डिजिटल पेमेंट कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में चल रही रैली रुक गई है। पेटीएम ने दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजों में बताया था कि कंपनी का नेट लॉस घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 779 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- 78% टूटकर 64 रुपये पर आया टाटा का शेयर, हर दिन टूटने का बन रहा नया रिकॉर्ड
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।