HomeShare MarketPaytm ने ₹850 करोड़ के बायबैक को दी मंजूरी, फ्लॉप रहा था...

Paytm ने ₹850 करोड़ के बायबैक को दी मंजूरी, फ्लॉप रहा था कंपनी का IPO

ऐप पर पढ़ें

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। बोर्ड ने ओपन मार्केट के जरिए ₹850 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी है। बयान के मुताबिक न्यूनतम बायबैक साइज और अधिकतम बायबैक प्राइस के आधार पर कंपनी न्यूनतम 5,246,913 इक्विटी शेयर खरीदेगी।

बायबैक या पुनर्खरीद के जरिए कंपनी निवेशकों या शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है। बायबैक को आमतौर पर शेयरधारकों को पैसा लौटाने के वैकल्पिक, कर-कुशल तरीके के रूप में देखा जाता है।

क्या है शेयर का हाल: पेटीएम के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 538.40 रुपये पर बंद हुए थे। घाटे में चल रही डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने बीते साल नवंबर में आईपीओ लॉन्च किया था। नवंबर 2021 में पेटीएम की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।

बता दें कि अपने आईपीओ प्राइस से कंपनी का शेयर 75% नीचे गिर चुका है। पेटीएम ने 2021 के सबसे बड़े आईपीओ के माध्यम से ₹18,300 करोड़ जुटाए थे। पेटीएम का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। अब तक कंपनी का शेयर भाव इस स्तर तक नहीं आ सका है। कहने का मतलब ये है कि जिन निवेशकों ने आईपीओ पर दांव लगाया था, वो अब भी नुकसान में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular