HomeShare MarketPaytm के शेयरों में आया 10% का उछाल, इस ब्रोकरेज हाउस ने...

Paytm के शेयरों में आया 10% का उछाल, इस ब्रोकरेज हाउस ने दिया 1620 रुपये का टारगेट

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गुरुवार को अच्छी रौनक देखने को मिली। पेटीएम के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को 9.53 फीसदी की तेजी के साथ 574.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयरों ने 594.95 रुपये के हाई को छुआ। कंपनी के शेयर बुधवार को अपने ऑल-टाइम लो 520 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 37,245 करोड़ रुपये रह गया है। 

ब्रोकरेज हाउस ने कहा, स्टॉक में आ सकती है 200% की तेजी
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दौलत कैपिटल (Dolat Capital) ने कहा है कि वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम की पैरेंट कंपनी) के शेयरों में 200 पर्सेंट की तेजी आ सकती है। ईटी की रिपोर्ट में दौलत कैपिटल के राहुल जैन ने एक नोट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि पेटीएम इंडियन मार्केट में बेस्ट इंटरनेट कंपनी के रूप में उभरेगी। हमने पेटीएम के स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। स्टॉक के लिए 1,620 रुपये का DCF बेस्ड टारगेट प्राइस दिया है।’

यह भी पढ़ें- Bank Strike: शनिवार से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक! जल्दी से निपटा लें अपना जरूरी काम 

मैक्वायरी ने 450 रुपये कर दिया है स्टॉक का टारगेट प्राइस
पेटीएम के शेयर, लिस्टिंग के बाद से ही बिकवाली का दबाव झेल रहे हैं। पेटीएम के शेयर 2,150 रुपये पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयरों ने 23 मार्च 2022 को 520 रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर छुआ है। इस हिसाब से पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 70 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पिछले दिनों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी कंपनी के शेयरों में आ रही गिरावट को देखते हुए कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में पेटीएम ने कहा है कि उसके बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं। इसके अलावा, ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को घटाकर 450 रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़ें- रुचि सोया को कर्ज फ्री करेंगे रामदेव, FPO की लॉन्चिंग पर बताया कंपनी का प्लान

RELATED ARTICLES

Most Popular