HomeShare MarketPaytm और पॉलिसीबाजार के शेयर बने रॉकेट, 6% से ज्यादा की आई...

Paytm और पॉलिसीबाजार के शेयर बने रॉकेट, 6% से ज्यादा की आई तेजी

ऐप पर पढ़ें

न्यू टेक कंपनियों के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। पेटीएम (Paytm) और पॉलिसीबाजार दोनों के शेयर रॉकेट बन गए हैं। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर बुधवार को बीएसई में 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 857.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। पेटीएम के शेयर मंगलवार को बीएसई में 807.10 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 734.65 रुपये पर पहुंच गए हैं।

पेटीएम के शेयरों में इस साल अब तक 61% की तेजी
पेटीएम (Paytm) के शेयरों में इस साल अब तक 61 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 531.90 रुपये पर थे। पेटीएम के शेयर 12 जुलाई 2023 को बीएसई में 857.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में 53 पर्सेंट का उछाल आया है। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 915 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.60 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- IPO में 265 रुपये में मिले शेयर, अब 3 दिन में पहुंचे 500 रुपये के पार

6 महीने से कम में 83% चढ़ गए पॉलिसीबाजार के शेयर
पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर पिछले 6 महीने से भी कम में 83 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पीबी फिनटेक के शेयर 27 जनवरी 2023 को बीएसई में 401.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2023 को बीएसई में 734.65 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में पीबी फिनटेक के शेयरों में करीब 59 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 742 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 356.20 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- सरकार का एक फैसला और तहस-नहस हो गया यह शेयर, सीधे 28% गिर गया भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular