HomeShare MarketOne Nation One Fertiliser: यूरिया-डीएपी सहित सभी सब्सिडी वाले खाद अब इस...

One Nation One Fertiliser: यूरिया-डीएपी सहित सभी सब्सिडी वाले खाद अब इस नाम से बिकेंगे, पीएम मोदी ने लॉन्च की स्कीम

One Nation One Fertiliser: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसानों को ध्यान में रखते हुए ‘भारत’ स्कीम को लॉन्च किया। इस स्कीम के तहत यूरिया और डीएपी जैसे सब्सिडी वाले सभी खादों की बिक्री सरकार अब से ‘भारत’ नाम के एक ब्रांड के तहत की जाएगी। बता दें, इस स्कीम के विषय में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने अगस्त में जानकारी दी थी। बता दें, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना या “एक देश एक उर्वरक” को भी लॉन्च किया है।  

‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण खाद मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा, ”एक राष्ट्र-एक उर्वरक से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम और एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और यह ब्रांड है भारत। पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि ये ऐसे केंद्र होंगे जहां सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि बीज और उपकरण भी मिलेंगे और मिट्टी की जांच भी हो सकेगी। हर प्रकार की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।

53% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, एक ही झटके में निवेशक मालामाल

क्या हैं इसके फायदे? 

1- यूरिया, डीएपी जैसे सभी ब्रांड अब ‘भारत’ ब्रांड के नाम से बिकेंगे। 
2- इस स्कीम के लॉन्च होने से अब बैग डिजाइन भी एक होगा। जैसे – भारत डीएपी, भारत यूरिया, भारत एनपीके इत्यादी। 
3- इस स्कीम के आने से अब किसानों के मन में से ब्रांड को लेकर जो संशय है वो खत्म हो जाएगा। 
4- यह स्कीम मार्केट में बुआई के समय होने वाले खाद के संकट को भी मैनेज करेगी। 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular