HomeShare MarketONDC बना Zomato के लिए नई मुसीबत! आज औंधे मुंह गिरा कंपनी...

ONDC बना Zomato के लिए नई मुसीबत! आज औंधे मुंह गिरा कंपनी का शेयर

ऐप पर पढ़ें

इस समय ओएनडीसी (ONDC) की खूब चर्चा है। इस ओपन प्लेटफॉर्म की वजह से जोमैटो (Zomato Share Price) की शेयर बाजार में हालात खराब है। निवेशकों को डर है कि ओएनडीसी की वजह से जोमैटो जैसे फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे। इसी डर की वजह आज शेयर बाजार में देखने को मिला है। जोमैटो के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। 

बीएसई में जोमैटो के शेयर मंगलवार सुबह 64.80 रुपये पर ओपन हुए थे। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर गिरकर 61.51 रुपये के लेवल पर लुढ़क कर आ गए। यह बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे लेवल पर भी है। दोपहर 1.30 के आस-पास कंपनी के शेयर 4.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

आईपीओ हो तो ऐसा, धमाकेदार लिस्टिंग ने निवेशकों किया मालामाल

क्या है ओएनडीसी? (What Is ONDC)

ओएनडीसी के ओपन प्लेटफॉर्म है। जहां कोई भी व्यक्ति सामान खरीद और बेच सकता है। इसके लिए उन्हें किसी एक एप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यहां ये खाना मंगाने से लेकर शॉपिंग करने तक सबकुछ संभव है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग दुनिया का ‘यूपीआई’ कहा जा रहा है। 

जोमैटो शेयर बाजार में 23 जुलाई 2021 को लिस्ट हुई थी। कंपनी के आईपीओ की कीमत 76 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। शेयर बाजार में कंपनी प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। निफ्टी 50 इंडेक्स में पिछले एक साल में 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, जोमैटो ने 3.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular