HomeShare MarketONDC के डर के बीच Zomato पर एक्सपर्ट बुलिश, बोले-मुनाफे के लिए...

ONDC के डर के बीच Zomato पर एक्सपर्ट बुलिश, बोले-मुनाफे के लिए शेयर खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, भारत सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ONDC के बाजार में आने के बाद से जोमैटो की टेंशन बढ़ी हुई है। हालांकि, ब्रोकरेज इसे एक प्रमुख चिंता के रूप में नहीं देखते हैं। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम ONDC को जोमैटो के लिए एक संभावित खतरे के रूप में तभी देखते हैं जब यह सार्थक रूप से बढ़ता है। इसके मौजूदा पैमाने पर Zomato के लिए कोई खतरा नहीं दिखता है।

ब्रोकरेज ने इसके साथ ही जोमैटो शेयर के लिए 70 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मुनाफा कमाने के लिए दांव लगाना सही है। बता दें कि अभी जोमैटो के शेयर की कीमत 63 रुपये से कम है। इस बीच, जोमैटो से जुड़ी कंपनी में एक बड़ी हलचल है।

Zomato की सहायक कंपनी Zomato हाइपरप्योर प्राइवेट लिमिटेड, बीबी एंड एसोसिएट्स के ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया है। Zomato ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि यह इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है।

Zomato हाइपरप्योर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड को लिखे पत्र में बीबी एंड एसोसिएट्स ने कहा कि उनका इस्तीफा होल्डिंग कंपनी यानी Zomato लिमिटेड के प्रबंधन के साथ चर्चाओं के बाद हुआ है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular