HomeShare MarketOn the first day of Chhath Puja the cheapest petrol is rs...

On the first day of Chhath Puja the cheapest petrol is rs 84 and 10 pasa ltr diesel rs 79 and 74 paisa per liter – छठ पूजा के पहले दिन सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल की ₹79.74 लीटर, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Petrol Price 17 November: छठ पूजा के पहले दिन कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बीच सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। आज क्रूड ऑयल के भाव 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जबकि, भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में 550वें दिन भी राहत है। 

आज भी  दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। इस रेट पर ईंधन पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। दूसरी ओर राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां श्रीगंगानगर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, छठ से पहले बड़ी राहत, आज से नया रेट लागू

औंधेमुंह गिरे कच्चे तेल के भाव

बता दें गुरुवार को ब्रेंट वायदा 3.76 डॉलर या 4.63 प्रतिशत गिरकर 77.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) में 0.19 डॉलर प्रति बैरल की मामूली बढ़त के साथ 73.09 पर आ गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पिछले सत्र में दोनों बेंचमार्क 1.5 प्रतिशत से अधिक गिर गए।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 17 नवंबर को समाप्त होने वाला कच्चा तेल वायदा, पिछली बार 5.18 प्रतिशत कम होकर ₹6,091 प्रति बीबीएल पर कारोबार कर रहा था, जो सत्र के दौरान ₹6,039 और ₹6,378 प्रति बीबीएल के बीच झूल रहा था। कारोबारके अंत में 18 दिसंबर का वायदा भाव 6.11 प्रतिशत टूटकर 6056 रुपये पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) और पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) दोनों ने चौथी तिमाही में आपूर्ति में कमी की भविष्यवाणी की है, लेकिन बुधवार को अमेरिकी आंकड़ों से पता चला कि भंडार प्रचुर मात्रा में था।

अमेरिकी सरकार ऊर्जा सूचना प्रशासन ने कहा कि अमेरिकी कच्चे तेल का स्टॉक पिछले सप्ताह 3.6 मिलियन बैरल बढ़कर 421.9 मिलियन बैरल हो गया। अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन रिकॉर्ड 13.2 मिलियन बैरल प्रति दिन (बीपीडी) पर स्थिर रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular