HomeShare MarketOMG, सनी की दहाड़ से गदर काट रहा यह शेयर, 4% उछला...

OMG, सनी की दहाड़ से गदर काट रहा यह शेयर, 4% उछला भाव, खरीदने की लूट

ऐप पर पढ़ें

PVR Inox share: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर-2’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी तरह, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ को भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका असर मल्टीप्लैक्स चेन PVR-Inox के शेयर पर देखने को मिला है। 

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को PVR-Inox का शेयर 4 प्रतिशत तक उछल गया। शेयर के पिछले बंद 1636.85 रुपये के मुकाबले सोमवार को यह 1696.85 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें कि 12 अगस्त 2022 को शेयर की कीमत 2068 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर बंपर रिस्पॉन्स: कमाई के मामले में फिल्म ‘गदर-2’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिर्फ वीकेंड में सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ की कमाई 80 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि, ‘ओह माय गॉड-2’ की कमाई गदर के मुकाबले काफी कम है लेकिन क्रिटिक्स इसे खूब सराह रहे हैं। इसका फायदा फिल्म को मिलने की उम्मीद की जा रही है।

PVR-Inox ने एक रिकॉर्ड भी कायम किया है। 13 अगस्त को इसने 12.80 लाख से अधिक दर्शकों का मनोरंजन किया। यह मल्टीप्लेक्स चेन के इतिहास में देखी गई सबसे अधिक संख्या है। वहीं, 11 अगस्त से 13 अगस्त के बीच 33.60 लाख ग्राहकों को एंटरटेन किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular