HomeShare MarketOLX का यह बिजनेस खरीदेगी ये कंपनी, खबर आने के बाद बुलेट...

OLX का यह बिजनेस खरीदेगी ये कंपनी, खबर आने के बाद बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे हैं शेयर

ऐप पर पढ़ें

कार ट्रेड टेक (CarTrade Tech Share price) के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज यानी मंगलवार को हैवी डिमांड में है। इस तेजी के पीछे की वजह एक ऐलान है। कार ट्रेड टेक ने ऐलान किया है कि वो ओएलएक्स इंडिया व्हीकल्स सेल्स डिविजन को खरीदेंगे। इस खबर की वजह से आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बता दें, 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद कार ट्रेड टेक के शेयरों का भाव 584.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 

ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का बुरा हाल, 3 दिन में 17 प्रतिशत तक गिरा भाव 

537 करोड़ रुपये में हुई डील

कल यानी सोमवार को कंपनी ने बताया था कि उन्होंने सोबेक्स ऑटो इंडिया प्रॉइवेट लिमिटेड और उनकी पैरेंट कंपनी ओएलएक्स इंडिया बीवी के साथ शेयर पर्चेज़ एग्रीमेंट साइन किया है। यह एग्रीमेंट सोबेक्स में 100 प्रतिशत शेयर होल्डिंग हासिल करने के लिए किया गया है। बता दें, CarTrade Tech इस डील के लिए 537 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों की लूट 

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने CarTrade Tech के शेयरों को खरीद कर होल्ड रखा होगा उन्हें अबतक इस तेजी के बाद भी 15 प्रतिशत से अधिक का नुकसा हो चुका होगा। निवेशकों के नजरिए से देखें तो पिछला 6 महीना संतोष जनक रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular