ऐप पर पढ़ें
एक छोटी कंपनी ओलाटेक सॉल्यूशंस अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 17:20 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 20 शेयर पर 17 बोनस शेयर देगी। ओलाटेक सॉल्यूशंस (Olatech Solutions) के शेयर आज एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2023 फिक्स की है। कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
27 रुपये था IPO में शेयर का दाम, अब 200 के पार
ओलाटेक सॉल्यूशंस (Olatech Solutions) का आईपीओ 12 अगस्त 2022 को खुला था और यह 19 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का दाम 27 रुपये था। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को 51.30 रुपये पर लिस्ट हुए। ओलाटेक सॉल्यूशंस के शेयर 17 नवंबर 2023 को बीएसई में 239.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 789 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- सहाराश्री की मौत के बाद सरकार के खजाने में आ सकते हैं 25000 करोड़ रुपये, अब निवेशकों के पैसों का क्या होगा?
6 महीने में शेयरों में 167% का उछाल
ओलाटेक सॉल्यूशंस (Olatech Solutions) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 167 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 22 मई 2023 को 90 रुपये पर थे, जो कि 17 नवंबर 2023 को 239.60 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक आईटी कंपनी के शेयरों में 149 पर्सेंट की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 96.45 रुपये पर थे, जो कि 17 नवंबर 2023 को 239.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 239.60 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ये इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी 45 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करेगी, 5 साल में निवशकों को बना चुकी मालामाल