ऐप पर पढ़ें
बोनस स्टॉक (Bonus Share) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Olatech Solutions ने 17 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी पिछले कई दिन से अपर सर्किट पर है। शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 239.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, Olatech Solutions ने पहली बार बोनस शेयर का ऐलान किया है।
टाटा की इस कंपनी में हुआ मैनेंजमेंट में बदलाव, लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट
कब है रिकॉर्ड डेट
कंपनी की बोर्ड में फैसला हुआ था कि हर 20 शेयर पर 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट कल यानी 20 नवंबर 2023 है। जोकि कल है। यानी सोमवार को कंपनी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
पिछले 6 महीने में दिया तूफानी रिटर्न
शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 239.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 12 नवंबर से कंपनी के शेयरों में अधिकतम दिन अपर सर्किट लगा है। पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले स्टॉक खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 166 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
Olatech Solutions का 52 वीक हाई 239.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 75 रुपये प्रति शेयर है।