HomeShare MarketNykaa Share rallied more than 7 Percent company stock climbed 45 Percent...

Nykaa Share rallied more than 7 Percent company stock climbed 45 Percent from 52 week low – Business News India – नायका के शेयरों में धुआंधार तेजी, 52 हफ्ते के लो लेवल से 45% चढ़ गए शेयर, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

नायका के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। नायका के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 164.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 11 महीने के हाई पर पहुंच गए हैं। नायका (Nykaa) के शेयर गुरुवार को 153.20 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से 45 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 196.65 रुपये है। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड है। कंपनी ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, अपैरल एंड एक्सेसरीज के बिजनेस में है। 

52 हफ्ते के लो लेवल से 45% से ज्यादा का उछाल
नायका (Nykaa) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 26 अप्रैल 2023 को 114.30 रुपये के लो लेवल पर थे। कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2023 को 164.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। 52 हफ्ते के लो लेवल से नायका के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। नायका का मार्केट कैप करीब 46500 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- बाजार में उतरते ही 90% का फायदा, इस कंपनी के शेयरों ने पहले दिन से मचाया धमाल

1125 रुपये के दाम पर आया IPO, कंपनी ने दिए हैं 5 बोनस शेयर
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ 1085-1125 रुपये के प्राइस बैंड पर आया। आईपीओ में कंपनी के शेयर 1125 रुपये पर अलॉट हुए। नायका के शेयर 2001 रुपये पर लिस्ट हुए। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ दिन बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। इस बीच, कंपनी ने अपने निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया। कंपनी ने हर एक शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर दिए। 

यह भी पढ़ें- 22 नवंबर को खुलेगा एक और IPO, दांव लगाने के लिए रहिए तैयार, जानें कीमत

RELATED ARTICLES

Most Popular