HomeShare MarketNykaa पर बढ़ा FII, म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, ₹200 पर जाएगा शेयर...

Nykaa पर बढ़ा FII, म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, ₹200 पर जाएगा शेयर भाव!

ऐप पर पढ़ें

साल 2021 के सफल आईपीओ की बात होती है तो इसमें Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स का भी नाम आता है। इस कंपनी में FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) और म्यूचुअल फंड्स की दिलचस्पी बढ़ी है। बीते तीन तिमाही में FII और म्यूचुअल फंड्स ने करीब 7200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

FII की कंपनी में दिसंबर तिमाही के अंत तक हिस्सेदारी मार्च तिमाही के 5.98% से बढ़कर 11.06% हो गई। म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर के अंत तक हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.06% तक कर ली है। ब्रोकरेज ICICIdirect के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 2.96 करोड़ शेयर खरीदे। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 174%, निप्पॉन म्यूचुअल फंड ने 122% और मिराए एसेट मैनेजमेंट ने 46% बढ़ा दी।

200 रुपये तक जाएगा भाव: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को उम्मीद है कि Nykaa के स्टॉक में मिड टर्म में हाइपरग्रोथ स्टेज में रहेगा क्योंकि ऑनलाइन ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट के सेक्टर में तेजी आई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस 200 रुपये तय किया है।

इसके साथ ही नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की भी स्टॉक पर “खरीद” रेटिंग है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की ओर से भी स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी गई है।

शेयर का भाव: बीएसई इंडेक्स पर Nykaa का शेयर भाव 139 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.63% की गिरावट है। 23 जनवरी 2023 को यह शेयर 120.75 के 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया। मार्केट कैप की बात करें तो 39,630.72 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular