ऐप पर पढ़ें
Stock Market Today: सोमवार को NSE SME स्टॉक वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। ये 47.50 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। स्टॉक 20 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ। ये स्टॉक लगभग 15 दिनों से लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि पिछले दो हफ्तों में यह लगभग 32 रुपए प्रति से बढ़कर 47.50 रुपए प्रति हो गया है, जो इस अवधि के दौरान लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।
वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस 2023 में अब तक के मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। साल-दर-तारीख (YTD) में यह SME स्टॉक लगभग 16 रुपए से बढ़कर 47.50 रुपए प्रति स्तर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 200% रिटर्न मिला है। हालांकि, ऐसा लगता है कि NSE पर सूचीबद्ध स्टॉक में अभी भी कुछ दम बाकी है।
कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर सहायक कंपनी वन पॉइंट वन सिंगापुर पीटीई के निगमन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। लिमिटेड विदेशी बाजार में पेटेंट कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के व्यवसाय विकास के लिए है। इस निगमन के बाद वन पॉइंट वन सिंगापुर पीटीई लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के पास होगी।
ये कंपनी 45 हजार करोड़ रुपए के प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करेगी, 5 साल में निवशकों को बना चुकी मालामाल
वन पॉइंट वन सिंगापुरेप्टे लिमिटेड को वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया है। विदेशी बाजार में मूल कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के व्यवसाय विकास के लिए है। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कहा कि उसकी सिंगापुर सहायक कंपनी के निगमन को सिंगापुर सरकार के अकाउंट और कॉर्पोरेट नियामक प्राधिकरण (ACRA) से मंजूरी मिल गई है।
Byju’s, Unacademy के बाद अब इस कंपनी का टूटा कहर, एक झटके में 10 दर्जन लोगों की खा गई नौकरी
पिछले एक महीने में इस SME स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 35% से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 115% तक बढ़ गया है। पिछले 5 सालों में यह 500% तक बढ़ गया है। SME स्टॉक केवल NSE पर व्यापार के लिए उपलब्ध है। इसका मार्केट कैप 928 रुपए करोड़ है। इसका मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 34.77 लाख रुपए है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम 47.50 रुपए (जो रिकॉर्ड उच्चतम भी है), जबकि 52-सप्ताह का निचला स्तर 14.25 रुपए प्रति शेयर है।