HomeShare MarketNSE की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णन को नहीं मिली राहत,...

NSE की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने चार दिन रिमांड बढ़ाया 

नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णन की रिमांड को कोर्ट ने चार दिन के लिए और बढ़ा दिया है। चित्रा रामकृष्णन को 4 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। आज फिर उन्हें कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। स्पशेल जज सुनैना शर्मा ने उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: खाने का तेल हुआ सस्ता, अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, एक झटके में घटा दिए 30 रुपये दाम

कौन हैं चित्रा रामकृष्णन

चित्रा रामकृष्णन साल 2013 से लेकर 2016 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सीईओ और एमडी रहीं। 2013 में उन्हें सीईओ पद सौंप दिया गया। हालांकि, 2016 में उन्हें पद के गलत इस्तेमाल और एक घोटाले से नाम जुड़ने के बाद एनएसई से निकाल दिया गया था। चित्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाम के दौरान कई ऐसे फैसले लिए, जो कि शेयर बाजार के हित से नहीं जुड़ा था। इनमें एक फैसला था आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति का, जिनके लिए चित्रा ने एनएसई में अधिकारी स्तर का पद तैयार किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular