भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली का माहौल रहा। इस माहौल में भी कुछ कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी आई। ऐसी ही एक तेजी दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में आई।
कारोबार के दौरान कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दिलीप बिल्डकॉन का शेयर भाव 7 फीसदी तक बढ़ गया। एक वक्त शेयर 285.60 रुपए के भाव तक गया। हालांकि, मुनाफावसूली की वजह से कारोबार के अंत में शेयर का भाव 272.90 रुपए पर रहा। एक दिन पहले के मुकाबले 2.71 फीसदी की तेजी आई।
वजह क्या है: दरअसल, झारखंड में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से एक प्रोजेक्ट के लिए दिलीप बिल्डकॉन को ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट 976 करोड़ रुपये की है। इस वजह से कंपनी के शेयर की खरीदारी बढ़ गई।
संबंधित खबरें
ये पढ़ें-1000 रुपए के पार जाएगा ICICI बैंक का शेयर, एक सुर में एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में, दिलीप बिल्डकॉन को 19.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एक साल पहले इसी तिमाही में 107.17 करोड़ रुपये का लाभ हुअ था। परिचालन लाभ और बिक्री में भी गिरावट आई है। आपको बता दें कि दिलीप बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी है। यह कंपनी देशभर में हाईवे और रेल प्रोजेक्ट के अलावा अन्य कंस्ट्रक्शन के ठेके लेती है।