HomeShare MarketNewgen Software may announced bonus stock in upcoming days share hit upper...

Newgen Software may announced bonus stock in upcoming days share hit upper circuit – बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, 1 साल में 269% चढ़ा शेयर , बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

आने वाले दिनों में Newgen Software Technologies Ltd निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। कंपनी की तरफ से बताया है कि आने वाले दिनों में होने जा रही है बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर के मुद्दे पर फैसला होगा। बता दें, इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने ग्रे मार्केट में मचाया गदर, पहले दिन 70 प्रतिशत फायदे की उम्मीद 

बीएसई में पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कंपनी ने बताया है कि 27 नवंबर को बोर्ड मीटिंग होगी। इसी मीटिंग में बोनस शेयर देने का फैसला किया जाएगा। कंपनी ने साथ में यह भी जानकारी दी है कि 17 से 19 नवंबर के दौरान शेयरों की ट्रेडिंग नहीं की जा सकेगी। बता दें, अगर बोर्ड का अप्रूवल मिलता है तो बोनस शेयर जारी किया जाएगा। 

6 महीने में किया पैसा दोगुना 

शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के एक शेयर का भाव बीएसई में 1242.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 102 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक बढ़ चुका है। वहीं, एक साल पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 269 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है 

पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी 

कंपनी ने इससे पहले कभी भी निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिया है। लेकिन नियमित अंतराल पर निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करती आ रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular