ऐप पर पढ़ें
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने बुधवार को सेबी के साथ 2800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया। इस इश्यू के तहत केवल नए शेयर जारी होंगे। शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक सज्जन जिंदल की अगुवाई वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पोर्ट बिजनेस करने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की आईपीओ के जरिए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ से आए पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को चुकाने के साथ-साथ उसकी क्षमता विस्तार परियोजनाओं को फंडिंग करने के लिए किया जाएगा।
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ जेएसडब्ल्यू ग्रुप द्वारा तीसरी सार्वजनिक लिस्टिंग है और जनवरी 2010 में जेएसडब्ल्यू एनर्जी की लिस्टिंग के 13 साल बाद आई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाएंगे। जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू का लीड बैंकर है। हालांकि, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अधिकारी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
पहले ही दिन 32% चढ़ गए मैनकाइंड के शेयर, 300 रुपये से ज्यादा का कराया फायदा
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर 2021-22 के दौरान कार्गो हैंडलिंग क्षमता के मामले में भारत में दूसरा सबसे बड़ा कामर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। बता दें ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में जिंदल शॉ, हेक्सा ट्रेडेक्स, जिंदल स्टील, जिंदल इंफ्रा लॉजिस्टिक्स, जिंदल स्टेनलेस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, शालीमार पेंट्स और नालवा संस इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं।
31 दिसंबर 2022 तक JSW Infrastructure के पास मल्टी-कमोडिटी कार्गो के लिए 153.43 मिलियन टन प्रति वर्ष की स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता थी, जिसमें ड्राई बल्क, ब्रेक बल्क, लिक्विड बल्क, गैस और कंटेनर शामिल थे। कंपनी 41 एमएमटी प्रति वर्ष क्षमता के लिए पश्चिम एशिया में दो बंदरगाहों के संचालन और प्रबंधन अनुबंध में भी है।