HomeShare MarketNDTV पर खुलकर बोले बिजनेसमैन गौतम अडानी, लक्ष्मण रेखा का क्यों किया...

NDTV पर खुलकर बोले बिजनेसमैन गौतम अडानी, लक्ष्मण रेखा का क्यों किया जिक्र?

ऐप पर पढ़ें

Gautam Adani on NDTV: एशिया के पहले और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी कंपनी ने मीडिया ग्रुप ‘एनडीटीवी’ में भी बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद से ही न्यूज चैनल में संपादकीय स्वतंत्रता को लेकर बहस छिड़ गई। वहीं, एनडीटीवी के स्टार एंकर रहे रवीश कुमार ने भी अडानी और सरकार पर हमला बोलते हुए इस्तीफा दे दिया। अब बिजनेसमैन गौतम अडानी ने एनडीटीवी को लेकर खुलकर बात रखी है।

‘इंडिया टुडे’ से इंटरव्यू के दौरान गौतम अडानी से एनडीटीवी की संपादकीय स्वतंत्रता को लेकर भी सवाल किया गया। अडानी ने जवाब देते हुए कहा, “संपादकीय स्वतंत्रता पर मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि एनडीटीवी मैनेजमेंट और संपादकीय के बीच एक स्पष्ट लक्ष्मण रेखा के साथ एक विश्वसनीय, स्वतंत्र, वैश्विक नेटवर्क होगा।” उन्होंने आगे कहा, ”आप अंतहीन बहस कर सकते हैं और मैं जो कह रहा हूं उसके एक-एक शब्द की व्याख्या कर सकता हूं, जैसा कि कई लोगों ने किया है। हमें जज करने से पहले कृपया हमें कुछ समय दें।”

बता दें कि पहले संस्थापकों द्वारा समर्थित एक कंपनी को खरीदने और फिर ओपन मार्केट से अधिक शेयर प्राप्त करने के बाद अडानी समूह ने एनडीटीवी में सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अडानी समूह एनडीटीवी के 69.71 प्रतिशत को नियंत्रित करेगा। संस्थापकों ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक बयान में कहा, ”एएमजी मीडिया (अडानी समूह की कंपनी) नेटवर्क, हाल ही में खुली पेशकश के बाद अब एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयरधारक है। नतीजतन, आपसी समझौते के साथ हमने एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयरों को एएमजी मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है।”

अडानी भारत और एशिया में सबसे अमीर की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। हालांकि, अपनी रैंकिंग को लेकर गौतम अडानी को उत्साह नहीं है। गौतम अडानी ने कहा कि मेरे लिए नंबर मायने नहीं रखता है। इंटरव्यू के दौरान अडानी से पूछा गया कि आप भारत के सबसे अमीर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस पर कैसा महसूस होता है? इस सवाल के जवाब में गौतम अडानी ने कहा कि ये रैंकिंग और संख्याएं मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा, “ये सभी मीडिया हाईप हैं। मैं पहली पीढ़ी का उद्यमी हूं, जिसे सब कुछ शून्य से बनाना था।”

RELATED ARTICLES

Most Popular