HomeShare MarketNCLAT ने जी ग्रुप को दी बड़ी राहत, सोनी मर्जर पर NCLT...

NCLAT ने जी ग्रुप को दी बड़ी राहत, सोनी मर्जर पर NCLT का फैसला रद्द

ऐप पर पढ़ें

Zee-Sony Merger: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बड़ी राहत दी है। NCLAT ने जी-सोनी मर्जर मामले में NCLT के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें NSE और BSE से विलय के लिए अपनी प्रारंभिक मंजूरी पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था। इस फैसले के बाद अब जी-सोनी मर्जर का रास्ता साफ हो गया है। 

इस बीच, जी ग्रुप के लिस्टेड शेयरों में तेजी आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जी एंटरटेनमेंट, जी लर्न और जी मीडिया के शेयरों में उछाल आया।

दोपहर 1 बजे तक शेयरों की स्थिति
जी एंटरटेनमेंट: 190.35 (6.49% तेजी)
जी लर्न: 3.34  (3.09% तेजी)
जी मीडिया: 8.19 (0.24% तेजी)

जी एंटरटेनमेंट को घाटा
बीते गुरुवार को जी एंटरटेनमेंट ने अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी को ₹196 करोड़ का नेट लॉस हुआ है। एक साल पहले की इसी अवधि में ₹181 करोड़ का प्रॉफिट था। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व ₹2,112.1 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की अवधि में ₹2,323 करोड़ की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।

खबर अपडेट हो रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular