ऐप पर पढ़ें
आज के समय में म्यूचूअल फंड्स (Mutual funds) एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट टूल बनाता जा रहा है। म्यूचूअल फंड्स को लेकर एक्सपर्ट हमेशा सलाह देते हैं कि किसी निवेशक को लॉर्ज कैप म्यूचूअल फंड्स पर दांव लगाना चाहिए। इसकी बड़ी वजह यह है कि लार्ज कैप कंपनी रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों पर दांव लगाते हैं। इन कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cpa अधिक होता है। और ये लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देती है। सेबी की गाइडलाइन के अनुसार लार्ज कैप फंड्स मैनेज करने वाली कंपनियों को लार्ज कैप स्टॉक्स में फंड का 80 प्रतिशत निवेश करना होगा। आइए जानते हैं शानदार रिटर्न देने वाले कुछ म्यूचूअल फंड्स फंड के विषय में –
24 मई को ओपन हो रहा है यह आईपीओ, प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये
1- शेयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह की पसंद –
— निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड – 17 प्रतिशत का एनुअल रिटर्न
— एसबीआई ब्लूचिप फंड – 15.22 प्रतिशत का एनअुल रिटर्न
— केनारा रेबिको ब्लूचिप इक्विटी फंड – 15.22 प्रतिशत का एनुअल रिटर्न
2- MyFundBazaar के फाउंडर और सीईओ विनित खांडरे की पसंद
— एचडीएफसी इंडेक्स निफ्टी-50 फंड – 14.53 प्रतिशत का रिटर्न
— निप्पॉल इंडिया लार्ज कैप फंड (G)
— आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रंडलाइन इक्विटी फंड (G) – 10.7 प्रतिशत का रिटर्न
3- टैक्स और इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन के अनुसार
— यूटीआई निफ्टी 50 – 11.4 प्रतिशत का रिटर्न
4- Optima Money Managers के एमडी और सीईओ पंकज की पसंद
— आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड -10.7 प्रतिशत का रिटर्न