HomeShare MarketMultibagger stock FMCG share BCL Industries hits life time high gives 450...

Multibagger stock FMCG share BCL Industries hits life time high gives 450 percent return in 5 years – Business News India – ₹3 वाले शेयर ने दिया 1800% का तगड़ा रिटर्न, अब ताबड़तोड़ खरीद रहे निवेशक, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Multibagger stock: बाजार में बिकवाली के बाद एडिबल ऑयल कंपनी BCL इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। बीते कुछ साल में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कोविड बाद के रिबाउंड में यह शेयर ₹3.12 के स्तर से बढ़कर ₹59.40 के करीब पहुंच गया है। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 1800 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक में अब भी कुछ दम बाकी है।

शुक्रवार को नए हाई पर: BCL इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर ₹55.73 प्रति शेयर के स्तर पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान ₹59.40 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई पर लगभग ₹52.13 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹59.40 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में निवेशकों को 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक ₹45.90 से बढ़कर ₹59.40 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान स्टॉक में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। YTD आधार पर BCL इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, पिछले 5 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 450 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

BCL इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे: जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही तक कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹334.82 करोड़ की कुल आय के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़कर ₹368.63 करोड़ हो गई। इस अवधि में परिचालन से कंपनी का राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर ₹333 करोड़ से ₹366.30 करोड़ हो गया। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की कुल आय ₹427.74 करोड़ थी, जबकि परिचालन से राजस्व लगभग ₹425 करोड़ था। कहने का मतलब है कि तिमाही आधार पर कंपनी की आय बढ़ी है जबकि साल-दर-साल आधार पर गिरी है।

BCL इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में ₹12.84 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹5.66 करोड़ के के मुकाबले सालाना आधार पर 126 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट ₹15.20 करोड़ से गिरकर ₹12.84 करोड़ हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular