Multibagger penny stock: कोहिनूर फूड्स पर गौतम अडानी की नजर क्या पड़ी, इसके शेयर निवेशकों के लिए कोहिनूर बन गए। बाजार की हालत खराब होने के बावजूद इसके शेयरों (Kohinoor Foods Ltd) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कोहिनूर फूड्स के शेयरों (Kohinoor Foods stock) में कई दिन से अपर सर्किट लग रहा है।
कंपनी के शेयर आज भी लगभग 4.85% की तेजी के साथ 22.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हें। कंपनी का यह 52 वीक का हाई है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में 26.46% की तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में यह शेयर 7.77 रुपये से बढ़कर 22.70 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों को 144% का रिटर्न (Multibagger stock return) मिला है।
बता दें खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) ने अमेरिकी दिग्गज मैककॉर्मिक से पैकेज्ड फूड ब्रांड कोहिनूर (Kohinoor) को खरीद लिया है। इस डील में प्रीमियम बासमती चावल ब्रांड (Basmati rice brand) के अलावा, चारमीनार और ट्रॉफी जैसे इसके अम्ब्रेला ब्रांड भी शामिल हैं जिनकी वैल्यु करीबन 115 करोड़ रुपये की है। इसकी जानकारी अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को दी है।
संबंधित खबरें
कोहिनूर फूड्स का कारोबार
कोहिनूर फूड्स फूड प्रोडक्ट्स के निर्माण, व्यापार और मार्केटिंग के व्यवसाय में लगा हुआ है। कंपनी दुनिया भर में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़े स्तर पर सप्लाई चेन की सुविधा प्रदान कर रही है। कोहिनूर फूड्स के पास बासमती चावल के अलग अलग वैरायटीज से लेकर, खाने के लिए तैयार करी, रेडीमेड ग्रेवी, कुकिंग पेस्ट, चटनी, मसाले और सीज़निंग से लेकर फ्रोजन ब्रेड, स्नैक्स, स्वस्थ अनाज, और खाद्य तेल का कारोबार कर रही है।