ऐप पर पढ़ें
MSCI ने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में प्लास्टिक उत्पाद निर्माता कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज को जगह दी है। इस गुड न्यूज के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 4,480 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इंट्रा-डे के दौरान शेयर में 16 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछली क्लोजिंग के मुकाबले यह शेयर ₹626 चढ़ चुका है। बता दें कि शेयर की पिछली क्लोजिंग 3853.70 रुपये थी। इस कंपनी का मार्केट कैप 52 हजार करोड़ रुपये है।
आपको बता दें कि MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स ने आठ स्टॉक को इंडेक्स में एंट्री दी है। इसमें पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी), आरईसी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एस्ट्रल, कमिंस इंडिया, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और अशोक लीलैंड शामिल हैं।
इस बीच, कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज भारत की लीडिंग प्लास्टिक उत्पाद निर्माता है, जो भारत में प्लास्टिक प्रोडक्ट पेश करती है। कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट कैटेगरी में काम करती है।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर: बीते एक साल के दौरान सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर में 115% की तेजी आई। साल-दर-दिन के आधार पर शेयर 70% की तेजी दर्ज की गई। छह महीने की अवधि में यह शेयर 53% चढ़ चुका है। तीन महीने के दौरान शेयर 45% उछाल रहा है।