ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज तगड़ा झटका है। ग्लोबल इंडेक्स ऑपरेटर MSCI के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर खुलते ही 10% तक टूट गया था। हालांकि, थोड़ी देर बाद कुछ रिकवरी हुई और शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 1876.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5% के लोअर सर्किट में हैं और इसका शेयर प्राइस 52 वीक के लो पर पहुंच गया है। इसके अलावा ACC के शेयर भी 2% तक गिरे हैं। अडानी विल्मर और अडानी पावर में भी आज 5% का लोअर सर्किट लगा है।
MSCI अडानी की चार कंपनियों पर सख्त
आपको बता दें की हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूल की चार सिक्योरिटीज के फ्री प्लोट डेजिग्नेशन में कटौती की गई है। MSCI ने अपने बयान में कहा है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एसीसी लिमिटेड के फ्री प्लोट्स को कम कर दिया है। बाकी कंपनियों के फ्री फ्लोट्स पहले जैसे ही रहेंगे।
अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों पर आफत: हिंडनबर्ग विवाद के बाद MSCI ने लिया बड़ा फैसला
अडानी के शेयरों का हाल
कंपनी शेयर प्राइस गिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज ₹1882 (-2.09%)
अडानी ट्रांसमिशन 1186.15 (-5.00%)
अडानी टोटल गैस 1258.25 (-5.00%)
अडानी पावर 164.30 (-4.97%)
अडानी ग्रीन एनर्जी 723.90 (-5.00%)
अडानी पोर्ट 596.25 (+2.44%)
अडानी विल्मर 418.30 (-5.00%)
अंबुजा सीमेंट 364.55 (+1.83%)
एसीसी लिमिटेड 1898.95 (-0.92%)
NDTV 210.65 (-2.72%)
(BSE पर सुबह 9.30 बजे तक की स्थिति)