ऐप पर पढ़ें
टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड (HFCL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर सोमवार के शुरुआती सेशन में BSE पर 6.24 पर्सेंट की तेजी के साथ 76.94 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। शेयरों में यह तेजी कंपनी को मध्य प्रदेश जल निगम से एक बड़े ऑर्डर मिलने के बाद आया है। बता दें कि इस ऑर्डर की कुल कीमत 1,015 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं कंपनी को मिले ऑर्डर और कंपनी के काम के बारे में विस्तार से।
क्या है ऑर्डर
दरअसल, कंपनी को यह ऑर्डर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक मल्टी-विलेज पेयजल आपूर्ति नेटवर्क बनाने, महत्वपूर्ण मार्गों पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और ईपीसी सेवाएं प्रदान करने के लिए मिला है। इस परियोजना को कंपनी द्वारा एक कंसोर्टियम पार्टनर के रूप में खिलारी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरा किया जाएगा। कंपनी को यह ऑर्डर 24 महीने के लिए मिला है।
दिल्ली मेट्रो से भी मिला है ऑर्डर
इससे पहले सितंबर में कंपनी और उसकी सहायक कंपनी को एक टेलीकॉम कंपनी से ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला था। डील की कीमत करीब 82.60 करोड़ रुपये थी। वहीं, जून में कंपनी को चरण IV के तीन गलियारों के लिए फाइबर ऑप्टिक्स ट्रांसमिशन सिस्टम (FOTS) के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से 80.92 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
क्या करती है कंपनी
HFCL Ltd कंपनी टेली कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स और इंटेलिजेंट पॉवर सिस्टम्स का मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी वायरलेस और ऑप्टिकल टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क भी प्रदान करती है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 88.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 55.75 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।