HomeShare MarketModi government gave double happiness to the beneficiaries of PM Kisan on...

Modi government gave double happiness to the beneficiaries of PM Kisan on Chhath Puja installments started coming into the account – छठ पूजा पर पीएम किसान के लाभार्थियों को मोदी सरकार ने दी डबल खुशी, खाते में आने लगी रुकी किस्तें, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

PM Kisan News: पीएम किसान के लाभार्थियों को मोदी सरकार ने डबल खुशी दी है। छठ पूजा के पहले सरकार ने 15 नवंबर को 15वीं किस्त जारी करने के बाद अब किसानों के खातों में रुकी हुई किस्तें भी भेज रही है। कई किसानों के खातों में एक साथ 2000 रुपये की तीन-तीन किस्तें गिर रही हैं। ई-केवाइसी और खेत के कागजातों के वेरिफिकेशन के अभाव में रुकी किस्तें आने से करोड़ों किसानों का छठ पूजा का पूरा खर्च पीएम किसान के पैसे से निकल रहा है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देश के 8 करोड़ किसानों के खातों में 15वीं किस्त ट्रांसफर किया था। इसके बाद जिन किसानों के दो-तीन किस्तों का पैसा रुका था, उनके खातों में 16 और 17 नवंबर को 2000-2000 रुपये आ गए। कुशीनगर के एक किसान ने पीएम किसान द्वारा भेज गए एसएमएस को दिखाते हुए कहा,” पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब आधार सेवा केंद्र पर गया तो पीएम किसान का 2000-2000 रुपये की तीन किस्तें खातें में पड़ी थी।”

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान की 15वीं किस्त आज आएगी, लेकिन 4 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी

वहीं एक और किसान ने बताया कि उनके खाते में 4000 रुपये आए हैं। अपना नाम न छापने के शर्त पर किसान ने कहा कि उसकी पिछली किस्त रुक गई थी। कारण पता नहीं चला, लेकिन इस बार सरकार ने दोनों किस्तें एक साथ भेजकर छठ पूजा की दोहरी खुशी दी है। 

अगर आपकी भी फंसी है किस्त तो यहां करें संपर्क
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: [email protected]

RELATED ARTICLES

Most Popular