HomeShare MarketMindtree-Happiest Minds के बाद 79 साल के अशोक सूता अब अपने तीसरे...

Mindtree-Happiest Minds के बाद 79 साल के अशोक सूता अब अपने तीसरे स्टार्टअप को देंगे पंख, लाएंगे IPO

टेक्नोलॉजी सेक्टर (Technology sector) में करीब चालीस साल के अनुभव के दौरान भारतीय कारोबारी अशोक सूता ने तीन प्रमुख आईटी कंपनियों का नेतृत्व किया है। इनमें से दो को पब्लिक किया गया है और तीसरे को पब्लिक करने की तैयारी चल रही है। दरअसल, अशोक सूता माइंडट्री (Mindtree) और हैपिएस्ट माइंड (Happiest Minds) के बाद अब तीसरी कंपनी हैप्पीएस्ट हेल्थ (Happiest Health) को जमीन पर उतारने की योजना बना रह हैं और अगले पांच सालों में इसका आईपीओ लाॅन्च करना चाह रहे हैं। 

80 साल के होने वाले हैं अशोक सूता
79 साल के अशोक सूता नवंबर में 80 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में भी वे काफी लग्न से काम कर रहे हैं। वे इस समय अपने नए स्टार्टअप हैप्पीएस्ट हेल्थ पर फोकस कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, हैप्पीएस्ट हेल्थ, स्वास्थ्य और भलाई के प्रति “समग्र” दृष्टिकोण के सूता के दृष्टिकोण पर आधारित है। बता दें कि सूता ने कुछ ही दिन पहले हैप्पीएस्ट हेल्थ स्टार्टअप शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- 7 रुपये से कम कीमत वाले इन 5 पेनी स्टॉक ने महीनेभर में निवेशकों को किया मालामाल, दिया 144% तक रिटर्न

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सूता को व्यापक रूप से भारतीय आईटी उद्योग के दिग्गज लीडर्स में से एक माना जाता है। 1984 में उन्हें आईटी दिग्गज विप्रो को चलाने के लिए लाया गया था। विप्रो के आउटसोर्सिंग व्यवसाय को सफल बनाने में सूता का ही योगदान है। वे काफी समय तक विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी की छाया में रहे हैं। यही वजह है कि अजीम प्रेमजी की तरह अशोक सूता भी सामाजिक जिम्मेदारियों को तवज्जो देते हैं। बता दें कि सूता हैप्पीएस्ट माइंड्स (2020) और माइंडट्री (2007) के आईपीओ के संस्थापक अध्यक्ष थे। अप्रैल 2022 में उन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए हैप्पीएस्ट हेल्थ के निर्माण की घोषणा की। 

सार्वजनिक कंपनी में करते हैं यकीन
आपको बता दें कि सूता ने एक बार कहा था कि वे हमेशा सार्वजनिक कंपनियों को चलाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था कि जब तक कोई कंपनी सार्वजनिक हो जाती है तो कॉर्पोरेट गवर्नेंस में सुधार का दबाव होता है। बता दें कि अशोक सूता ने रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी, रुड़की) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और एशियाई मैनेजमेंट संस्थान, फिलीपींस से एमबीए किया है।

 

यह भी पढ़ें- बैंकिंग शेयरों से होगा मुनाफा, तेजी आने की संभावना, जानिए क्या है वजह?


 

RELATED ARTICLES

Most Popular