HomeShare MarketMG Motor की 'सवारी' करेंगे मुकेश अंबानी! खरीद सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी

MG Motor की ‘सवारी’ करेंगे मुकेश अंबानी! खरीद सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी

ऐप पर पढ़ें

एमजी मोटर (MG Motor) अपने इंडिया कार बिजनेस में नियंत्रण हिस्सेदारी (मैज्योरिटी स्टेक) बेचने की तैयारी में है। एमजी मोटर इंडिया, हिस्सेदारी बेचने के लिए कई संभावित बायर्स के साथ अग्रिम चरण की बातचीत कर रही है। इन संभावित बायर्स में मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), हीरो ग्रुप, प्रेमजी इनवेस्ट और JSW ग्रुप शामिल हैं। यह बात टीओआई की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

साल के आखिर तक डील पूरा करना चाहती है MG मोटर
एक सूत्र ने बताया, ‘भारतीय कंपनियों के साथ विस्तार से बातचीत हो रही है और एमजी मोटर इस डील को इस साल के आखिर तक पूरा करना चाहती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एमजी मोटर्स को अपने विस्तार का अगला चरण शुरू करने के लिए लगभग तुरंत फंड्स की जरूरत है।’ सूत्र ने बताया कि बातचीत चल रही है और एमजी मैनेजमेंट की कोशिश आकर्षक वैल्यूएशंस बनाए रखते हुए भरोसेमंद साझेदार हासिल करने की है। वहीं, एमजी मोटर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो ग्रुप, प्रेमजी इनवेस्ट और जेएसडब्ल्यू ग्रुप से बातचीत करने से जुड़े सवालों को कयासबाजी बताया है। 

यह भी पढ़ें- टाटा के पस्त शेयर में लौटी रौनक, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान

फंड्स के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही कंपनी
भारत-चीन बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के कारण चीन से नाता रखने वाली कंपनियों को नए इनवेस्टमेंट्स का अप्रूवल मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी पैरेंट फर्म से फंड्स जुटाने के लिए करीब 2 साल से सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रही है। अभी तक इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली है और अब कंपनी ने जरूरी कैपिटल जुटाने के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- सनोफी ने उठाया बड़ा कदम, शेयर खरीदने की होड़, 8% से ज्यादा उछले शेयर

5000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा है कि वह अगले 2-4 साल में लोकल पार्टनर्स और इनवेस्टर्स को नियंत्रण हिस्सेदारी ऑफर करना चाहती है, क्योंकि कंपनी अपनी ग्रोथ के अगले चरण के लिए करीब 5000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एमजी मोटर इंडिया मौजूदा समय में गुजरात के हलोल में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में गाड़ियां बना रही है। एमजी मोटर ने यह प्लांट जनरल मोटर्स से खरीदा था। हलोल प्लांट में हर साल 1.2 लाख गाड़ियां बन सकती हैं। कंपनी का दूसरा प्लांट भी हलोल में होगा, जिससे इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी बढ़कर सालाना 3 लाख तक यूनिट्स की हो जाएगी।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular