HomeShare MarketMaruti Suzuki gets approval for this acquisition shares ready for profit price...

Maruti Suzuki gets approval for this acquisition shares ready for profit price will cross 11000 rupees – Business News India – दिग्गज कंपनी को इस अधिग्रहण की मंजूरी, मुनाफे को तैयार शेयर, ₹11000 के पार जाएगा भाव!, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Maruti Suzuki share: मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन से सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर आगे बढ़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पिछले महीने एसएमजी के पूर्ण अधिग्रहण के लिए दो विशेष प्रस्तावों पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी थी।

क्या कहा कंपनी ने 
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि संबंधित पक्ष के लेन-देन को मंजूरी देने और तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से संबंधित डाक मतपत्र में निर्धारित प्रस्तावों को कंपनी के सदस्यों ने अपेक्षित बहुमत के साथ मंजूरी दे दी। संबंधित पक्ष लेनदेन के पहले विशेष प्रस्ताव के पक्ष में 98.21 प्रतिशत वोट पड़े। इसी तरह तरजीही आधार पर शेयर जारी करने के प्रस्ताव के पक्ष में 98.91 प्रतिशत वोट मिले। 

यह भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा सरकारी कंपनी का IPO, एक्सपर्ट बोले- सब्सक्राइब करो

12,841.1 करोड़ रुपये की डील 
बता दें कि पिछले महीने कंपनी के बोर्ड ने 12,841.1 करोड़ रुपये की कुल खरीद पर एसएमजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.23 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को एसएमसी को 10,420.85 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर जारी करने और आवंटित करने का प्रस्ताव था। इस साल अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एसएमसी को तरजीही आधार पर शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। इस लेनदेन से कंपनी में एसएमसी की हिस्सेदारी मौजूदा 56.4 प्रतिशत से बढ़कर 58.28 प्रतिशत हो जाएगी। अधिग्रहण के बाद एसएमजी मारुति सुजुकी इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

एक्सपर्ट हैं बुलिश
मारुति सुजुकी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक शॉर्ट टर्म में शेयर की कीमत 11800 रुपये तक जा सकती है। बता दें कि इस शेयर की अभी कीमत 10524 रुपये है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 10,846.10 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular