ऐप पर पढ़ें
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ (Mankind Pharma IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट अनाउंस हो गया है। जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए हैं, अब वह बेसब्री से फार्मा कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। लिस्टिंग से पहले अच्छी खबर यह है कि मैनकाइंड फार्मा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है। मैनफोर्स कंडोम और प्रेगा न्यूज बनाने वाली कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 100 रुपये के पार पहुंच गया है।
अब 105 रुपये पहुंचा मैनकाइंड के शेयरों का प्रीमियम
बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्रे मार्केट मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों पर बुलिश है। ग्रे मार्केट में मैनकाइंड फार्मा के शेयरों का प्रीमियम बढ़कर 105 रुपये पहुंच गया है। फार्मा कंपनी के शेयरों का प्रीमियम गुरुवार को 82 रुपये था। जानकारों का कहना है कि ग्रे मार्केट में एंट्री के बाद से मैनकाइंड फार्मा के शेयरों का प्रीमियम पहली बार 3 डिजिट में पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- HDFC-HDFC बैंक मर्जर पर आई रिपोर्ट, शेयर धड़ाम, ₹64 हजार करोड़ डूबे
मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की इतने पर हो सकती है लिस्टिंग
मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की लिस्टिंग 8 मई 2023 को होनी है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1026-1080 रुपये है। अगर ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम 105 रुपये बना रहता है तो मैनकाइंड फार्मा के शेयर 1185 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ टोटल 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का कोटा 49.16 गुना सब्क्राइब हुआ था, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा सिर्फ 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ।
यह भी पढ़ें- FD पर 9.60% तक का ब्याज, इस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा फायदा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।