HomeShare MarketMankind Pharma का IPO मालामाल करेगा या कंगाल? GMP से मिले ये...

Mankind Pharma का IPO मालामाल करेगा या कंगाल? GMP से मिले ये संकेत

ऐप पर पढ़ें

Mankind Pharma GMP Today: Manforce Condom बेचने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आज शेयर बाजार में डेब्यू कर सकता है। जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे उनके लिए गुड न्यूज ग्रे मार्केट से है। कंपनी के शेयर 113 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जिससे से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शानदार होगी। 

जीएमपी में तेजी (Mankind Pharma GMP Today)

5 मई को ग्रे मार्केट में मैनकाइंड फार्मा 92 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जोकि 6 मई को बढ़कर 113 रुपये के लेवल पर चला गया। टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 7 मई की शाम को भी 113 रुपये के प्रीमियम पर ही ट्रेड कर रहा था। जोकि निवेशकों के लिए लिस्टिंग से पहले अच्छा संकेत माना जा रहा है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1193 रुपये पर हो सकती है। यानी योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 10.46 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। 

9 मई को ओपन हो रहा है यह आईपीओ, प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर 

मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का यह आईपीओ 25 अप्रैल को ओपन हुआ था और निवेशकों के पास 27 अप्रैल तक इसे सब्सक्राइब करने का मौका था। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयरों का था। बता दें, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 49 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हालांकि, रिटेल निवेशकों ने इस IPO में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular