दुनियाभर के बाजारों में तेजी है जबकि, सरसों की आवक बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। सोयाबीन इंदौर और बिनौला तेल के भाव पूर्ववत रहे।
सड़क से किचन तक महंगाई की मार, 137 दिन बाद पेट्रोल-डीजल व 6 महीने बाद LPG के बढ़े दाम
मलेशिया एक्सचेंज में 2.25 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज तीन प्रतिशत के लाभ में था। विदेशों में इस तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से तेल-तिलहनों के भाव टूटते दिखे। मंडियों में सोमवार को लगभग 12-12.5 लाख बोरी सरसों की आवक हुई।
सरकार को तेल तिलहन के कारोबार पर पैनी नजर रखनी होगी और देश में तिलहन के अधिक उत्पादन की स्थिति में बाजार टूटने या विदेशी बाजारों की मनमानी घटबढ़ की स्थिति में सरकार को ऐसे कदम तुरंत उठाने होंगे जिससे देश के किसानों के हितों की रक्षा हो सके।
दिल्ली मंडी में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)