HomeShare MarketMadhusudan Masala IPO: गुजरात की कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर से खुलेगा,...

Madhusudan Masala IPO: गुजरात की कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹70, चेक GMP

ऐप पर पढ़ें

Madhusudan Masala IPO: मसालों बनाने वाली कंपनी मधुसूदन मसाला का आईपीओ अगले सप्ताह निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 18 सितंबर से 21 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए से 23.80 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

गुजरात की है कंपनी
गुजरात बेस्ड कंपनी ने इश्यू का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और बाकी 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है। इश्यू की एंकर बुक ऑफर खुलने से एक दिन पहले 15 सितंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी। निवेशक न्यूनतम 2,000 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 2,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक केवल 2,000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 1.4 लाख रुपये है, क्योंकि उन्हें आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें- IPRCL से इस कंपनी को मिला ₹188 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹38 पर आया भाव

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
बता दें कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल  ग्राउंड और ब्लेंड मसाला बनाने वाली कंपनी 16 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए करेगी और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग होगा।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular