LPG Price Today 21 july 2022: घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylender Price) के दाम पिछले दो साल में लगभग दोगुना हुआ है। 21 जुलाई 2020 को दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर का दाम 594 रुपये था और अब 1053 रुपये है। यानी इन दो सालों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 459 रुपये महंगा हो गया है, लेकिन इस बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तुलना मोदी सरकार के बनने के बाद से करते हैं तो आंकड़े चौंकाने वाले मिल रहे हैं।
राहत भरा गुरुवार: पेट्रोल सबसे सस्ता ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर, आपके शहर में क्या है रेट
8 साल में केवल 130 रुपये ही महंगा हुआ सिलेंडर
एक जुलाई 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 922.50 रुपये का था। यानी 21 जुलाई को 2014 को भी इसी रेट पर घरेलू सिलेंडर उपलब्ध थे। ये अलग बात है कि कुछ लोगों को इस पर सब्सिडी मिलती थी, जिससे इसका दाम 400-500 रुपये के बीच था। अगर नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो 8 साल में केवल 130 रुपये ही महंगा हुआ है।
14.2 किलो वाले सिलेंडर के आज के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
स्रोत: आईओसी