ऐप पर पढ़ें
इस साल कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। नए साल में एक जनवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हुआ था। 1 जनवरी 2023 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि फरवरी में कोई बदलाव नहीं किए गए थे। आज एक मार्च को एक झटके में ही दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद बढ़े हैं।
होली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर 350 रुपये से अधिक बढ़े, 8 महीने बाद घरेलू गैस के भी बढ़े भाव
बता दें साल 2022 में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ था। वहीं, ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा।
इन शहरों में आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर
स्रोत: IOC