HomeShare MarketLPG सिलेंडर हुआ सस्ता, छठ से पहले बड़ी राहत, आज से नया...

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, छठ से पहले बड़ी राहत, आज से नया रेट लागू

ऐप पर पढ़ें

LPG Cylinder Price: छठ महापर्व से पहले LPG सिलेंडर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 16 नवंबर से दिल्ली समेत 4 महानगरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। ये कटौती 57.50 रुपये तक की हुई है। आपको बता दें कि यह LPG सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है। यह LPG सिलेंडर होटल, रेस्तरां आदि में इस्तेमाल होता है।

किस शहर में कितनी कीमत
दिल्ली: 1775.50 रुपये
कोलकाता: 1885.50 रुपये
मुंबई: 1728 रुपये
चेन्नई: 1942 रुपये

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के एक दिन बाद इस कंपनी ने बेचे 23.2 लाख शेयर, 12% प्रीमियम पर शेयर कर रहा ट्रेड

एक नवंबर को थी कितनी कीमत
दिल्ली: 1833 रुपये
कोलकाता: 1943 रुपये
मुंबई: 1785.50 रुपये
चेन्नई: 1999.50 रुपये

 इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, ₹549 पर पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद

बता दें कि 1 नवंबर की शुरुआत में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने चार महानगरों में 19 किलोग्राम सिलेंडर में बेचे जाने वाले कॉमर्शियल एलपीजी की खुदरा कीमतों को 101.5 रुपये तक संशोधित किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular