ऐप पर पढ़ें
LPG Price: 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। सरकार ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने और पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने की लास्ट डेट बढ़ा कर करोड़ों लोगों को राहत दी है पर क्या एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिलेगी या दाम बढ़ेंगे? यह तो एक अप्रैल (1st April 2023) को ही पता चलेगा जब पेट्रोलियम कंपनियां रेट अपडेट करेंगी, लेकिन पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 103 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 134 रुपये सस्ता।
31 मार्च यानी आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर
स्रोत: IOC
पिछले महीने एक मार्च को 1 झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1201 रुपये पर पहुंच गया तो लेह में 1299 रुपये पर। जबकि, कन्या कुमारी में एलपीजी सिलेंडर के रेट 1187 रुपये और दिल्ली में 1103 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़कर दिल्ली में 1000 के पार पहुंचे थे।
LPG गैस पर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 9.6 करोड़ परिवार पर सीधा असर
घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। एक मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया। सात मई को इसके रेट में फिर बदलाव हुआ और करीब 9 रुपये सस्ता होकर 2346 पर आ गया, लेकिन 19 मई को फिर 2354 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई और 1 दिसंबर 2022 तक 1744 रुपये पर आ गया। जनवरी 2023 में 25 रुपये बढ़ा और फरवरी में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद मार्च में एक झटके में ही 350 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई।