HomeShare MarketLIC IPO: यूक्रेन संकट के बाद सरकार सतर्क, अब 30 हजार करोड़...

LIC IPO: यूक्रेन संकट के बाद सरकार सतर्क, अब 30 हजार करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से सरकार 30 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह पिछले अनुमानों की तुलना में लगभग 40 फीसदी कम है।

इसके एवज में सरकार 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इस लिहाज से एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपए लगाया गया है। आपको बता दें कि पहले एलआईसी की 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 50,000 करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान लगाया गया था। 

मार्च में थी लॉन्चिंग: एलआईसी के आईपीओ की लॉन्चिंग मार्च में होने वाली थी लेकिन रूस-यूक्रेन संकट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता आ गई। ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया। अब जब बाजार में स्थिति सामान्य सी दिख रही है तो सरकार आईपीओ के लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर सकती है। 

संबंधित खबरें

ये पढ़ें-रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के IPO पर नई अपडेट, कंपनी ने बताया इश्यू प्राइस

12 मई तक है मौका: सरकार के पास बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास नए कागजात दाखिल किए बिना आईपीओ लॉन्च करने के लिए 12 मई तक का समय है। कहने का मतलब ये है कि सरकार को 12 मई से पहले आईपीओ लॉन्च कर देना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular