HomeShare MarketLIC IPO में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, लिस्टिंग का...

LIC IPO में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, लिस्टिंग का दिन फायदा होगा या नुकसान? मिल रहे हैं ये संकेत 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कल यानी 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी। जिसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि LIC निवेशकों को पहले दिन फायदा होगा या फिर  नुकसान। वैसे ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत अच्छे नहीं है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार आज LIC के स्टाॅक में 19 प्रति शेयर का डिस्काउंट दिखा रहा है। अगर यही ट्रेंड कल शेयर बाजार में दिखा तो निवेशकों को पहले दिन ही नुकसान उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: BitCoin की कीमतों में बड़ी उछाल, Terra धाराशायी; चेक करें लेटेस्ट रेट

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट? 

Unlistedarena.com के फाउंडर अभय दोशी कहते हैं, ‘बाजार में मंदी की स्थिति के बावजूद मिक्स रिस्पांस मिला था। मौजूदा स्थिति लिस्टिंग के वक्त डिस्काउंट की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, अगर बाजार की स्थिति स्थिर हो जाती है तो हम सूचीबद्ध होने तक इसमें सुधार देख सकते हैं।’ बता दें, एलआईसी का आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के लिए 4 मई को खुला था और 9 मई को बंद हुआ था। भारत सरकार इस आईपीओ के जरिए अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है।

LIC आईपीओ के जरिए सरकार एक बड़ा फंड इकट्ठा करने में सफल हुई है। LIC का इंश्योरेंस सेक्टर के मार्केट पर 60 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। यही वजह है कि एलआईसी के आईपीओ पर सभी की निगाह टिकी है।

संबंधित खबरें

सरकार की तरफ से एलआईसी पाॅलिसी होल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिली थी। वहीं, रिटेल इंवेस्टर्स और योग्य कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट दी गई थी। बता दें, एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये तय किया गया था। वहीं, शेयरों का अलाॅटमेंट 12 मई को हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular