HomeShare MarketLIC IPO में निवेश का ये है आसान तरीका, स्टेप बाय स्टेप...

LIC IPO में निवेश का ये है आसान तरीका, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) का लम्बे समय से इंतजार कर रहे स्टाॅक मार्केट निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक LIC का आईपीओ 4 मई को आ सकता है और ये 9 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। सरकार की तरफ से इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 942 रुपये के बीच तय किया गया है। बता दें, शेयर बाजार में 17 मई एलआईसी का आईपीओ लिस्ट होगा। 

यह भी पढ़ें: 935 रुपये तक जाएगा अडानी विल्मर के शेयर का भाव! पिछले तीन महीने में निवेशकों की हुई छप्परफाड़ कमाई

एक निवेशक कम से एक लाॅट और अधिकतम 14 लाॅट बुक कर सकते हैं। सरकार की तरफ से लाॅट का साइज 15 शेयरों का रखा गया है। ऑफर फाॅर सेल के तहत इस आईपीओ के जरिए 21,008 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। जिस किसी निवेशक के पास एलआईसी की पाॅलिसी होगी उसे प्रति शेयर 60 रुपये की छूट भी मिलेगी। वहीं, एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी। 

संबंधित खबरें

LIC IPO के लिए ऐसे करें अप्लाई, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस 

1- सबसे पहले नेट बैंकिंग अकाउंट के जरिए लाॅगइन करें। 

2- Investment सेक्शन पर जाएं और वहां IPO या e-IPO पर क्लिक करें। 

3- डिपाॅजिटरी डीटेल्स और बैंक अकाउंट डीटेल्स लिखें। ये करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

4- वेरिफिकेशन के बाद Invest In IPO पर क्लिक करें। 

5- इसके बाद LIC आईपीओ पर क्लिक करें। इसके बाद जितने शेयर खरीदने हैं वो लिखें साथ ही अमाउंट भी भरें। 

6- सभी टर्म एंड कंडीशन्स को ध्यान से पढ़ें और फिर Apply Now पर क्लिक करें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular