HomeShare MarketLIC IPO की फ्लॉप लिस्टिंग के बावजूद रॉकेट बना शेयर बाजार, समझें-वजह...

LIC IPO की फ्लॉप लिस्टिंग के बावजूद रॉकेट बना शेयर बाजार, समझें-वजह क्या है

देश के सबसे बड़े LIC IPO की मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में फ्लॉप लिस्टिंग हुई है। इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स 1345 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर कर 54,318 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 417 अंक या 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259 अंक के स्तर पर ठहरा।

12 लाख करोड़ का फायदा: कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स का मार्केट कैपिटल 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया। एक दिन पहले मार्केट कैपिटल 2,43,49,924.03 करोड़ रुपये था, जो अब 2,55,55,447.68 करोड़ हो गया है। इस लिहाज से निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

बाजार में बढ़त की वजह: एशिया बाजार में बढ़ोतरी की वजह से शेयर बाजार में रौनक आई है। चीन में लगातार 3 दिन से कोरोना के नए मामले नहीं मिले हैं, ये बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। वहीं, एशियाई बाजार में आईटी कंपनियों के शेयर बूस्ट की वजह से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा रुपये के मुकाबले डॉलर का कमजोर होना भी शेयर बाजार में रौनक का कारण बना है।

संबंधित खबरें

एलआईसी की लिस्टिंग के बाद वो निवेशक बाजार में दांव लगा रहे हैं जिन्हें आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है। इस वजह से भी बाजार में तेजी आई है। आपको बता दें कि 4 मई से 9 मई तक चलने वाले 20,557 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2.95 गुना अभिदान मिला। हालांकि, यह आईपीओ शेयर बाजार में फ्लॉप साबित हुआ और शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से करीब 8 फीसदी लुढ़क कर हुई है।

हैवीवेट शेयर में तेजी: बाजार के हैवीवेट शेयर में तेजी की वजह से स्टॉक मार्केट को बूस्ट मिला है। बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 स्टॉक्स में सभी हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 7.62 फीसदी की तेजी रही। वहीं, रिलायंस और आईटीसी की बात करें तो 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचसीएल, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन के स्टॉक में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular