भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)के आईपीओ आवेदक शेयर आवंटन की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शेयर आवंटन की संभावित तारीख आज यानी 12 मई 2022 है। एलआईसी के आईपीओ के शेयर आवंटन की घोषणा के बाद बोलीदाता बीएसई की वेबसाइट या आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने आईपीओ आवंटन की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकेंगे। एलआईसी आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।
इन वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा
एलआईसी आईपीओ आवंटन की ऑनलाइन स्थिति जांचने के लिए बोलीदाता आधिकारिक बीएसई की वेबसाइट bseindia.com या केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट karisma.kfintech.com पर लॉग इन कर सकते हैं। सुविधा के लिए वह सीधे बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx या सीधे केफिन टेक लिंक -kprismop.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।
बीएसई पर ऐसे करें जांच
अपना पैन विवरण दर्ज करें
केफिन टेक पर ऐसे पता करें आवंटन
संबंधित खबरें
कब होगा रिफंड
घबराहट में न करें फैसला
एलआईसी आईपीओ में विभिन्न निवेश श्रेणी में तीन गुना से छह गुना तक बोली लगी है। ऐसे में सभी को आवंटन मुश्किल है। आईआईएफएल के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि यदि आपको आईपीओ में आवंटन नहीं होता है तो इससे निराश होने की जरूरत हैं।
LIC का IPO दे सकता है झटका, 8 रुपये के डिस्काउंट पर चल रहे बीमा कंपनी के शेयर
आपके पास शेयर बाजार से सीधे खरीदारी का विकल्प मौजूद रहेगा। वहीं, यदि आवंटन हो गया है और सूचीबद्धता के दिन या उसके कुछ दिन के भीतर किसी अप्रत्याशित घटना से शेयर भाव में तेज गिरावट आती है तो घबराहट में बेचने की गलती न करें। उनका कहना है कि शेयर बाजार लंबी अवधि का निवेश है इसने निवेशकों को निराश नहीं किया है।