HomeShare MarketLIC IPO: आज और कल भी लगा सकेंगे एलआईसी आईपीओ के लिए...

LIC IPO: आज और कल भी लगा सकेंगे एलआईसी आईपीओ के लिए बोली, चेक करें क्या चल रहा है GMP? 

LIC IPO: देश के अब तक के सबसे बड़े भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (LIC IPO) में बोली लगाने से चूक गए हैं तो आपके पास अब शनिवार और रविवार को भी मौका है। जी हां.. आप एलआईसी आईपीओ के लिए शनिवार और रविवार को बोली लगा सकते हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को शनिवार और रविवार को भी LIC IPO के लिए आवेदन की अनुमति देने के लिए विंडो ओपन रखने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने कहा कि एलआईसी आईपीओ के लिए ASBA सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को भी खुली रहेंगी।  

तीसरे दिन कैसा रहा रिस्पॉन्स
शुक्रवार को इस इश्यू को तीसरे दिन रिटेल हिस्सा का पूर्ण अभिदान मिला। ओवरऑल इश्यू 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और गैर-संस्थागत खरीदारों वाले हिस्से अभी पूरा अभिदान नहीं मिला है। तीसरे दिन क्यूआईबी वाले हिस्से को 56 प्रतिशत और गैर-संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 76 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 6.9 करोड़ शेयरों के लिए कंपनी के आईपीओ को तीसरे दिन 1.23 गुना अभिदान यानी 8.53 करोड़ बोलियां प्राप्त हुई। पॉलिसीधारकों वाले हिस्से को चार गुना से थोड़ा अधिक अभिदान मिला, जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा को तीन गुना अभिदान प्राप्त हुआ। एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- LPG Price: आम आदमी को तगड़ा झटका, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें क्या है नया रेट?

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव
बाजार जानकारों के अनुसार, एलआईसी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹42 के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं। शेयरों की अलाॅटमेंट 12 मई को होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 17 मई 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। यह इश्यू सोमवार, 9 मई 2022 को बंद होगा।

यह भी पढ़ें- 6 रुपये का यह शेयर बना रॉकेट, छह महीने में ही निवेशकों के ₹1 लाख को बना दिया 1.74 करोड़ रुपये  

सरकार बेच रही 3.5% हिस्सेदारी
बता दें कि एलआईसी में  सरकार 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है और इससे लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। बाजार की मौजूदा स्थितियों के कारण एलआईसी ने अपने आईपीओ का आकार 5% से घटा दिया था। हालांकि, एलआईसी आईपीओ का साइज घटाने के बाद भी यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular