HomeShare MarketLIC लेकर आई ‘धन वर्षा’ स्कीम, रिस्क कवर के साथ पैसों की...

LIC लेकर आई ‘धन वर्षा’ स्कीम, रिस्क कवर के साथ पैसों की भी कर सकेंगे बचत

भारतीय जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है। यह समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अलग–अलग पॉलिसी लॉन्च करती रहती है। इसके जरिए एलआईसी देश के प्रत्येक वर्ग के लोगों को निवेश करने के साथ ही रिस्क कवर करने का मौका देती है। हाल ही में कंपनी ने एक नई बीमा पॉलिसी ‘धन वर्षा’ (plan no–866) लॉन्च किया है। इस पॉलिसी में निवेश करके आप इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ सेविंग का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को कैश सपोर्ट भी दिया जाता है। आइए जानते हैं एलआईसी के ‘धन वर्षा’ (plan no–866) स्कीम के बारे में।

क्या है ‘धन वर्षा’ (plan no–866) स्कीम
आपको बता दें कि एलआईसी के द्वारा लॉन्च किया गया ‘धन वर्षा’ (plan no–866) स्कीम एक एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल, सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस और सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान की खास बात ये हैं कि यह ग्राहकों को मैच्योरिटी के दिन से ही प्लान के बचे हुए टर्म पूरे होने तक एक गारंटी लोन पेमेंट अमाउंट ऑफर करती है। इस स्कीम को खरीद कर आप रिस्क कवर करने के साथ अपने पैसों की बचत भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-₹718 से टूटकर ₹378 पर आ गया इस दिग्गज IT कंपनी का शेयर, 1 लाख घटकर 52000 रुपये हो गया

सिंगल प्रीमियम प्लान के ये हैं फायदे
एलआईसी की ‘धन वर्षा’ स्कीम में 10 वर्ष और 15 वर्ष के दो टर्म में आप अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं। अगर आप 15 वर्ष वाला टर्म चुनते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 3 साल और 10 वर्ष वाले टर्म में आप की न्यूनतम आयु 8 साल होनी चाहिए। यह स्कीम एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें आपको दो विकल्प मिलते हैं। अगर आप विकल्प 1 का चुनाव करते हैं तो आपके नॉमिनी को प्रीमियम का 1.25 गुना डेट बेनिफिट गारंटीड एडिशन बोनस के साथ मिलेगा। अगर आप विकल्प 2 को चुनते हैं तो आपके नॉमिनी को प्रीमियम का 10 गुना डेट बेनिफिट गारंटीड एडिशन बोनस के साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें-1990 वाली मंदी का दिख रहा पैटर्न, फिच रेटिंग्स ने अमेरिकी इकोनॉमी पर दी चेतावनी

मिनिमम सम एश्योर्ड 1 25 लाख रुपये है
एलआईसी के ‘धन वर्षा’ स्कीम की मैच्योरिटी होने पर आपको बीमा धन के अलावा गारंटीड बोनस भी मिलेगा जो विकल्प 1 में मिलने वाले गारंटीड बोनस से अधिक होगा। एलआईसी की ‘धन वर्षा’ स्कीम में मिनिमम सम एश्योर्ड (बीमा धन) 1.25 लाख रुपये है जबकि मैक्सिमम सम एश्योर्ड की कोई सीमा इसमें नहीं रखी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular