HomeShare MarketLIC ने खरीदे इन कंपनियों के और शेयर, IT-मेटल सेक्टर पर बढ़ाया...

LIC ने खरीदे इन कंपनियों के और शेयर, IT-मेटल सेक्टर पर बढ़ाया अपना दांव

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही में मेटल्स, केमिकल्स, आईटी, कंज्म्पशन और एनर्जी जैसे सेक्टर्स पर अपना दांव बढ़ाया है। मार्केट डेटा के मुताबिक, कम से कम 40 स्टॉक्स में एलआईसी की ओनरशिप बढ़ी है। वहीं, बीमा कंपनी ने 75 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

खरीदे इस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर
एलआईसी (LIC) ने जून 2023 तिमाही में कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी 4.09 पर्सेंट (409 बेसिस प्वाइंट) बढ़ाई है। वहीं, टाटा केमिकल्स में 3.01 पर्सेंट (301 बेसिस प्वाइंट), सेल में 2.40 पर्सेंट (240 बेसिस प्वाइंट), बाटा इंडिया में 1.73 पर्सेंट और IEX में 1.64 पर्सेंट हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, लॉर्सन एंड ट्रूबो टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, टाटा पावर, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, टीसीएस और HCL टेक्नोलॉजीज भी LIC के टॉप पिक्स रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- पैसा रखें तैयार…आ रहा है एक और बड़ी कंपनी का IPO, सेबी ने दी मंजूरी

LIC ने इन कंपनियों में घटाई अपनी हिस्सेदारी 
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने टीवीएस मोटर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), टाटा कम्युनिकेशंस, लॉर्सन एंड ट्रूबो, टाइटन, टाटा मोटर्स, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पर्सेंटेज के मामले में एलआईसी के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी गेनर इंजीनियर्स इंडिया रही है। इस साल अब तक इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में 96 पर्सेंट तक का उछाल आया है। एलआईसी ने इंजीनियर्स इंडिया में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है और यह 4.34 पर्सेंट के लेवल पर ही है।

यह भी पढ़ें- 2 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक, खबर आते शेयरों की मची लूट

12 शेयरों में आया कम से कम 50% तक का उछाल
अरबिंदो फार्मा के शेयरों में इस साल अब तक 91 पर्सेंट तक का उछाल आया है। एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.02 पर्सेंट घटाकर 5.55 पर्सेंट कर ली है। सरकारी बीमा कंपनी के पोर्टफोलियो में कम से कम 12 स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनमें 50 पर्सेंट तक का उछाल आया है। दूसरे टॉप विनर्स में ग्लेनमार्क फार्मा, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), सूजलॉन एनर्जी, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और लॉर्सन एंड ट्रूबो फाइनेंस होल्डिंग्स शामिल हैं। 
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular